मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में विधायक ने किया उपवास

WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में विधायक ने किया उपवास


रामगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने उपवास रखा। रविवार को गांधी चौक पर एक दिवसीय उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में विधायक ममता देवी भी शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक संजय साव ने किया।

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर मनरेगा का नाम बदलकर गरीबों, वंचितों और पिछड़े वर्गों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा केवल योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार, सम्मान और आजीविका की गारंटी है।

प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई कि मनरेगा के मूल स्वरूप से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि गरीबों, मजदूरों और किसानों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक जारी रहेगी।

पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो और कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने थाना चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि कांग्रेस महापुरुषों के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगी।

विधायक ममता देवी ने कहा कि बहुत जल्द जिला प्रशासन या विधायक मद से महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा गांधी चौक में स्थापना की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, प्रदेश सचिव सीपी संतन, वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण कुमार सिन्हा, खोगेंद्र साव, राजेंद्र चौधरी, दिनेश मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, सागर महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story