विधायक ने किया निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का निरीक्षण

विधायक ने किया निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने किया निर्माणाधीन ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का निरीक्षण


खूंटी, 26 दिसंबर (हि.स.)। संकट का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों ने इसकी शिकायत पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने मंगलवार को ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

मौके पर विधायक ने कहा कि खूंटी जिले के विद्युत ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए खराब ट्रांसफार्मर को हमेशा रांची भेजना पड़ता था। इससे लोगों को परेशानी होती थी और समय भी अधिक लगता था। नीलकंठ मुंडा ने कहा, मैंने लगातार खूंटी में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप स्थापित की की मांग उठाई थी। इस परिणामस्वरूप खूंटी में आज ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप खुल सका। विधायक ने वहां उपस्थित संवेदक और असिस्टेंट इंजीनियर से 15 जनवरी तक काम पूरा करने करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story