अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हों लोग: कोचे मुंडा

अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हों लोग: कोचे मुंडा
WhatsApp Channel Join Now
अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हों लोग: कोचे मुंडा


खूंटी, 10 नवंबर (हि.स.)। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में खूंटी पहुंचे और प्रधानमंत्री की बातों को सुनें। विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की सुंदारी पंचायत के सेमर टोली में शुक्रवार को विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करनें के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि यह हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री खूंटी आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए उनकी जयंती पर 15 नवंबर को उनके पैतृक गांव उलिहातू आयेंगे। विधायक ने कहा कि उलिहातू में धरती आबा को श्ऱद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री खूंटी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। मौके पर भाजपा के तोरपा मंडल अध्यक्ष पुरंदर मांझी ने भी लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होकर जनसभा को सफल बनायें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story