(अपडेट )रांची से लापता अंश और अंशिका सकुशल रामगढ़ से हुए बरामद

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट )रांची से लापता अंश और अंशिका सकुशल रामगढ़ से हुए बरामद


(अपडेट )रांची से लापता अंश और अंशिका सकुशल रामगढ़ से हुए बरामद


(अपडेट )रांची से लापता अंश और अंशिका सकुशल रामगढ़ से हुए बरामद


रामगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)।

रांची के धुर्वा इलाके से लापता अंश और अंशिका रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिए गए हैं। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बारामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर इलाके के जान्हे की पहाड़ी से दोनों बच्चे बरामद हुए हैं। इस बरामदगी में बजरंग दल के सदस्यों की भी अहम भूमिका रही है। एसपी ने बताया कि बच्चों को अगवा करने वाले गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों बच्चों को एसपी आवास लाया गया है, जहां उनसे बात की जा रही है। बारामदगी की सूचना मिलते ही रांची जिले के ग्रामीण एसपी और कई थाना प्रभारी रामगढ़ पहुंच चुके हैं।

सोनम और सूर्या के पास थे दोनों बच्चे

एसपी अजय कुमार ने बताया कि जान्हे पहाड़ी पर सोनम और सूर्या नामक दंपति के पास दोनों बच्चे मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों को जब पता चला कि उनके पास दो बच्चे हैं तो उसके बारे में पूछताछ की। स्थानीय लोगों से पता चला कि उनकी हाल ही में शादी हुई है और कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ। जब उनकी तस्वीर खींचकर परिजनों को भेजा गया तो बच्चों की पुष्टि हो गई।

भीख मांग कर गुजारा करते हैं सोनम और सूर्या

पुलिस के अनुसार सोनम और सूर्य मूल रूप से बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। रजरप्पा क्षेत्र में वह भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहे थे। बच्चों के मिलने के बाद वे चितरपुर में ही एक कमरा किराया पर लेना चाहते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story