माइंस रसोइया पर चाकू से हमला करने वाले तीनों आरोपित गिरफ्तार
पलामू, 26 अप्रैल (हि.स.)। पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव स्थित माइंस के रसोइया सूरज चन्द्रवंशी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में नइम खलीफा (30) , खुर्शीद खलीफा उर्फ छोटू (19) दोनों आसेहार पांकी और महफूज खलीफा उर्फ मिथुन (19) शामिल हैं। शुक्रवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
21 अप्रैल की रात्रि में पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार स्थित सौरभ स्टोन माइंस में आपसी विवाद को लेकर माइंस के ही कुक सूरज चन्द्रवंशी पिता स्व. सुरेन्द्र चन्द्रवंशी पर चाकू से वार किया गया था। उसका इलाज पांकी के बाद एमआरएमसीएच में किया गया। इस संबंध में 22 अप्रैल को पांकी थाना में मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।