अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


दुमका, 16 जुलाई (हि.स.)। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई।

बैठक में एजेंडा के अनुरूप सभी विभाग ने अपना रिपोर्ट समर्पित किया है। बैठक में प्राप्त रिपोर्ट में जो भी कमियां हैं। उन्हें दूर करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उर्दू शिक्षक की कमी से संबंधित समस्या को आयोग के समक्ष रखा गया। जिस पर आयोग ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। आयोग अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान नेकहा कि अल्पसंख्यक आयोग का मुख्य कार्य अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना है और इसे ध्यान में रखते हुए आयोग कार्य कर रही है। कई मामलें हैं, जिन्हें राज्य सरकार के समक्ष अनुमोदन के साथ रखा जाएगा। सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट और समीक्षा के दौरान पायी गयी कमियों को राज्य स्तर के बैठक में रखा जाएगा एवं प्रयास होगा कि उन कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।

इस दौरान अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों ने अपनी समस्याओं से आयोग को अवगत कराया। प्राप्त कई समस्याओं पर आयोग की टीम ने मौके पर ही अधिकारियों को समस्या का नियमानुसार समाधान का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story