नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या


दुमका, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के रानेश्वर प्रखंड के कुमिरदहा पंचायत के शीलपहाड़ी गांव में एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर जी। साेमवार काे मामले की जानकारी परिजनाें काे मिली।

बताया जाता है कि रोमा टुडू (14 ) सिदो कान्हू स्कूल पलासडंगाल रघुनाथपुर के वर्ग पांचवीं की छात्रा थी। उनके पिता दिलीप टुडू सिदो कान्हू स्कूल के ड्राइवर है। बस से स्कूली बच्चों को लेकर आना जाना करते है। रविवार को रोमा के माता पिता दुमका गए हुए थे। रोमा एवं उनकी अपाहिज दादी घर में थी। रोमा ने घर पर ही लगे लकड़ी में रस्सी के सहारे फंदा पर झूल गई।

सोमवार को थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

Share this story