स्टार्टअप से मिल रही भारत के आर्थिक विकास को गति : सेठ

WhatsApp Channel Join Now
स्टार्टअप से मिल रही भारत के आर्थिक विकास को गति : सेठ


रांची, 07 दिसंबर (हि.स.)।

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने रविवार को सीसीएल स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में पूर्वी क्षेत्र का दीक्षांत समारोह आयोजित किया।

कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम में ईस्टर्न रीजन के लगभग 102 नए युवा सदस्यों को औपचारिक रूप से आईसीएसआई की सदस्यता प्रदान की गई।

इस अवसर पर नए सदस्यों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि संजय सेठ ने कहा कि स्टार्ट-अप्स भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को तेज कर रहे हैं। ऐसे में गवर्नेंस को मजबूत और विश्वसनीय बनाने में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के विजन को हासिल करने में आईसीएसआई का योगदान अत्यंत आवश्यक होगा।

वहीं, आईसीएसआई के प्रेसिडेंट सीएस धनंजय शुक्ला ने कहा कि आईसीएसआई अपनी प्रोग्रेसिव पहल के जरिए गवर्नेंस को मजबूत कर रहा है।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान इंडियन आर्म्ड फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स, अग्नि वीरों, शहीदों के परिवारों, आर्म्ड फोर्स/पैरामिलिट्री फोर्स के बच्चों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के स्टूडेंट्स के लिए लागू की गई फीस माफी स्कीम के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही आईसीएसआई की ओर से स्टेक होल्डर्स के लिए हाल में शुरू की गई कई महत्वपूर्ण पहलों की जानकारी भी दी।

इस अवसर पर आईसीएसआई के वाइस प्रेसिडेंट, सीएस पवन चांडक ने कहा कि नए सदस्य अवसरों का पूरा लाभ उठाएं और प्रोफेशन और आईसीएसआई के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें, जिसे आज दुनिया भर में गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देने वाली अग्रणी संस्था के रूप में देखा जाता है।

कार्यक्रम में आईसीएसआई की काउंसिल मेंबर, सीएस रूपंजना दे और आईसीएसआई के इआईआरसी के चेयरमैन सीएस अनुज सारस्वत भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story