इरफान ने मंत्री हफीजुल की स्थिति की ली जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
इरफान ने मंत्री हफीजुल की स्थिति की ली जानकारी


रांची, 5 जुलाई (हि.स.)। मंत्री इरफान अंसारी ने दिल्ली स्थित गुड़गांव के मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल में प्रसिद्ध कार्डियोवैस्कुलर सर्जन और अस्पताल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नरेश त्रेहन से शनिवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा कि डॉ त्रेहन ने उनसे कहा कि मंत्री हफीजुल हसन के हृदय का ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। मंत्री ने कहा कि ईश्वर की कृपा से अब वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और आने वाले तीन से चार दिनों में वे स्वस्थ होकर वापस लौट आएंगे।

मंत्री ने बताया कि फिलहाल संक्रमण से बचाव के लिए उनसे मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि डॉ त्रेहन से झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विस्तृत चर्चा भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story