द ब्राइडल स्टोरी लाइफस्टाइल में मंत्री दीपिका पांडेय हुईं शामिल

WhatsApp Channel Join Now
द ब्राइडल स्टोरी लाइफस्टाइल में मंत्री दीपिका पांडेय हुईं शामिल


रांची, 25 जून (हि.स.)। सेलिब्रिटी साड़ी ड्रापर डॉली जैन ने रांची स्थित करमटोली में बुधवार को द ब्राइडल स्टोरी लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुई।

मौके पर मंत्री ने एग्ज़ीबिशन में विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और महिला उद्यमियों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरक पहल है, जो नवाचार, परंपरा और नेतृत्व को एक मंच पर लाता है।

दीपिका पांडेय ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मंच महिलाओं को अपने हुनर को पहचान दिलाने और आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर प्रदान करते हैं।

आयोजक ने बताया कि डॉली जैन प्रसिद्ध हस्ती हैं जिन्होंने नीता अंबानी, श्रीदेवी सहित कई सितारों को साड़ी पहनाया है। सेलिब्रेशन हॉल करमटोली में डॉली की देखरेख में ब्राइडल डिजाइनों को प्रदर्शित किया गया है। एक ही छत के नीचे सभी सामग्री उपलब्ध हैं। दो दिनों तक लगने वाली इस लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का समापन 26 जून को होगा। बुधवार को पहले दिन देश के कोने-कोने से आए दर्जनों स्टॉल धारकों ने अपनी यूनिक और ट्रेंडी उत्पादों की विविध रेंज पेश किया। इसमें फैशन, होम डेकोर, ज्वेलरी, किचनवेयर, हैंडलूम, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स और गिफ्ट आइटम्स शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story