(अपडेट) जमीन विवाद में अधेड़ की गोली मार हत्या,जांच में जुटी पुलिस

(अपडेट) जमीन विवाद में अधेड़ की गोली मार हत्या,जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) जमीन विवाद में अधेड़ की गोली मार हत्या,जांच में जुटी पुलिस


(अपडेट) जमीन विवाद में अधेड़ की गोली मार हत्या,जांच में जुटी पुलिस


दुमका, 27 अप्रैल (हि.स.)।जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जोकेला गांव में शुक्रवार रात घर के बरामदे में सो रहे नीलकंठ यादव (62) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी परिजनों के द्वारा शनिवार की सुबह पुलिस को दी गई।

हत्या की जानकारी सुबह आग की तरह क्षेत्र में फेल गई जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम जमा हो गया। मृतक के पुत्र पवन यादव ने पुलिस को बताया की उसके पिताजी घर के बाहर सो रहें थे। जबकि वह छत पर सोया था। देर रात करीब पांच की संख्या में लोगों ने उसके पिता के सिर में गोली मारकर फरार हो गए। पवन के अनुसार वे भागते हुए गांव के ही पांच लोगों को देखा। हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। मृतक के पुत्र के अनुसार जमीन को लेकर आरोपियों से विवाद चल रहा था। मृतक नीलकंठ यादव अपने पीछे दो पुत्र और चार पुत्री छोड़ गये। सरैयाहाट थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया की मृतक के पुत्र के बयान के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

हत्याकांड में आरोपित बनाये गये मंटू यादव, हरेंद्र यादव, सुनील यादव, नन्दलाल यादव सहित अन्य की तलाश में पुलिस दिनभर जुटी रही। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। जबकि पूछताछ के लिए कइयों को हिरासत में लिया गया है।

जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन के साथ ही पुलिस हत्याकांड के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हत्या की वजह जो भी हो, हर हाल में अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। हत्याकांड में संलिप्त एक भी अपराधी को बख्सा नहीं जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story