महिला सशक्तिकरण का बेहतर माध्यम है सिलाई मशीन: सीपी सिंह

महिला सशक्तिकरण का बेहतर माध्यम है सिलाई मशीन: सीपी सिंह
WhatsApp Channel Join Now
महिला सशक्तिकरण का बेहतर माध्यम है सिलाई मशीन: सीपी सिंह


पलामू, 25 दिसंबर (हि.स.)। रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पांकी के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर में कार्यक्रम कर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी मां-बहनों के सशक्तिकरण के लिए सिलाई मशीन वितरण करने व उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया जा रहा है। वह ऐतिहासिक काम है। इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम होगा।

प्रखंड मुख्यालय स्थित मौर्या फार्म हाउस में सोमवार को तीसरे फेज में जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह व सखी मंडल की बहनों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। आजीविका संवर्धन हेतु विधायक मद से दिए जा रहे सिलाई मशीन का वितरण मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह रांची विधायक सीपी सिंह ने किया।

पांकी विस क्षेत्र अंतर्गत पाठकपगार, चक, गोइंदी, कसमार, मंझौली-2 पंचायत के सखी मंडल की सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि सिलाई मशीन बहनों के लिए रोजगार का बेहतर माध्यम है। इससे स्वरोजगार कर हमारी माता-बहनें परिवार के लिए आर्थिक संबल बन सकती हैं।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पांकी विधायक डा मेहता ने कहा कि सखी मंडल की बहनों से पूर्व के चुनाव में किए वायदा को सिलाई मशीन व अंगवस्त्र देकर पूरा करने की शुरुआत कर रहे हैं। सिलाई मशीन वितरण के उपरांत प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी।

मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अरविंद प्रसाद गुप्ता, भीम प्रभाकर, तरहसी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश मेहता आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story