नव मतदाता सम्मेलन, नमो वारियर्स सहित कई कार्यक्रम आयोजित करेगा भाजयुमो

नव मतदाता सम्मेलन, नमो वारियर्स सहित कई कार्यक्रम आयोजित करेगा भाजयुमो
WhatsApp Channel Join Now


नव मतदाता सम्मेलन, नमो वारियर्स सहित कई कार्यक्रम आयोजित करेगा भाजयुमो


खूंटी, 14 जनवरी (हि.स.)। भाजयुमो खूंटी के जिला अध्यक्ष राजेश महतो की अध्यक्षता में रविवार को युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर तोरपा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश प्रभारी दुर्गेश सिंह ने भाजयुमो के आगामी कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर युवा महाधिवेशन, विधानसभा स्तरीय नव मतदाता सम्मेलन, नमो वारियर्स, प्रदेश स्तरीय युवती अधिवेशन, युवा मोर्चा अड्डा (नुक्कड़ सभा), तिरंगा यात्रा, मंडल कार्यसमिति सत्यापन जैसे कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

नव मतदाता सम्मेलन कों लेकर तोरपा और खूंटी विधानसभा के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। मौक़े पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, भाजयुमो खूंटी जिला प्रभारी विनय कृष्ण राजू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियांक भगत, महामंत्री दीपक तिग्गा, उपाध्यक्ष नीरज पाढ़ी, कोषाध्यक्ष सुयश जयसवाल, मीडिया प्रभारी चंदन महतो आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story