एसटी-एससी की 50 वर्ष से अधिक सभी महिलाओं को मिलेगी पेंशन: अरूण साबू

एसटी-एससी की 50 वर्ष से अधिक सभी महिलाओं को मिलेगी पेंशन: अरूण साबू
WhatsApp Channel Join Now
एसटी-एससी की 50 वर्ष से अधिक सभी महिलाओं को मिलेगी पेंशन: अरूण साबू


खूंटी, 19 फ़रवरी (हि.स.)। मुरहू प्रखंड के पड़हाा राजा सभागार में प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका, प्रखंड के मुखिया, पंचायत सचिव, कर्मचारी और अधिकारियों के साथ सरकार की पेंशन योजना को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी ने कहा कि आप अपने स्तर से प्रत्येक घर की लिस्ट बनाएं कि 50 वर्ष से ऊपर की महिलाएं कितनी हैं और इसके लोगों महिलाओं को जागरूक करें।

उप प्रमुख अरूण कुमार साबू ने कहा सरकार द्वारा पहले 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पेंशन मिलती थी लेकिन अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सभी महिलाओं को पेंशन मिलेगी। उप प्रमुख ने कहा कि आज एक भी महिला या पुरुष जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, कोई भी पेंशन से वंचित नहीं है। प्रत्येक वार्ड पार्षद, वार्ड सदस्य, मुखिया, आपकी मदद ली जाएगी।

उप प्रमुख ने कहा कि महिलाओं में अक्सर पाया जाता है कि गर्भवती माताओं को उचित लाभ नहीं मिलता है, उचित देखभाल नहीं होती है। इसके कारण खूंटी जिला कुपोषित बनता जा रहा है। आप से निवेदन है कि कुपोषण से बचने के लिए गर्भवती माताएं भी अपना ध्यान रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story