कालीचरण मुंडा की जीत के लिए पूरा जोर लगायें युवा कार्यकर्ता: अरूण संगा
खूंटी, 22 अप्रैल (हि.स.)। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर खूंटी जिला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सोमवार को कार्यकारी जिलाध्यक्ष अरूण संगा की अध्यक्षता में हुई बैठक में युवा न्याय यात्रा और खूंटी लोकसभा चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरुण संगा के अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष कुणाल कमल ने की। मौके में प्रदेश प्रभारी इशिता शेडा ने कहा कि युवा कांग्रेस राहुल गांधी की न्याय गारंटी योजना को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरूण संगा ने कहा कि खूंटी लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भारी मतों से विजयी होगे। इसकें लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरा दम लगायेंगे। मौके में खूंटी जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप रवि, प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत, सोशल मीडिया प्रभारी गुलाम गौस , जया एक्का, जिला उपाध्यक्ष बहा मुंडा, नगर अध्यक्ष गुलीट मिश्रा, खूंटी विधानसभा अध्यक्ष ऋतुराज, दशरथ पाहन, संजीत, शांति प्रिया, अनीशा, आशा, खुशबू, मोनू आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।