हर बूथ पर पांच युवा साथियों को कांग्रेस से जोड़ें: अरूण संगा

हर बूथ पर पांच युवा साथियों को कांग्रेस से जोड़ें: अरूण संगा
WhatsApp Channel Join Now
हर बूथ पर पांच युवा साथियों को कांग्रेस से जोड़ें: अरूण संगा


खूंटी, 3 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को देखते हुए खूंटी प्रखंड के रप्पा ग्राम में रविवार को यूथ कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरूण संगा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कार्रूकारी अध्यक्ष ने यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी संगठन की सबसे बड़ी शक्ति युवा ही होते हैं। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर पांच युवा साथियों को जोड़ना है, ताकि कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिल सके और आगामी चुनाव में पार्टी की जीत हो सके। मौके में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी जिला प्रभारी कुलदीप रवि, खूंटी लोक सभा को ऑर्डिनेटर विजय शुक्ला, खूटी जिला उपाध्यक्ष बहा मुंडा, खूंटी विधानसभा अध्यक्ष ऋतुराज, जिला महासचिव दशरथ, खूंटी प्रखंड उपाध्यक्ष एंजेला हंस, शांति प्रिया, अश्रिता, अनिशा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story