आदिवासियों की अनदेखी कर कोई संगठन मजबूत नहीं हो सकता: कालीचरण मुंडा
खूंटी, 5 दिसंबर (हि.स.)। आदिवासी कांग्रेस की खूंटी जिला कमेटी की परिचय बैठक मंगलवार को पूर्व विधायक और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने मौके। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कालीचरण मुंडा ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में आदिवासियों की अनदेखी कर कोई भी संगठन सशक्त नहीं हो सकता।
जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि आदिवासी कांग्रेस को अधिक सें अधिक मजबूत बनाना आदिवासी कोग्रेस का सबसे बड़ा दाियत्व है। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें। उन्होंने पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करें। बैठक में कांग्रेस पार्टी के नीति एवं सिद्धांतौं से प्रभावित होकर कई संगठनों के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिनका स्वागत पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष ने अंग वस्त्र देकर किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।