स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से विचार विमर्श

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से विचार विमर्श
WhatsApp Channel Join Now
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से विचार विमर्श


खूंटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटि की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित तोरपा प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र भवन के नाम में परिवर्तन कें लिए प्राप्त प्रतिवेदन एवं चुनाव के दौरान टेंट, शामियाना, विद्युतीकरण, ध्वनि विस्तारक यंत्र, मुद्रण, अल्पाहार एवं भोजन, मतदान सामग्री, वीडियोग्राफी, वाहन दर सहित अन्य सामग्रियों के लिए प्रस्तावित दर के संबंध में चर्चा करते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहमति प्राप्त की गई।

उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 59-तोरपा के तोरपा प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या-74 राजकीय मध्य विद्यालय, सुंदारी का नया नाम बूथ संख्या-74 राजकीय मध्य विद्यालय, सुंदारी (पूर्वी भाग) तथा बूथ संख्या-75 राजकीय मध्य विद्यालय, सुंदारी का नया नाम बूथ संख्या-75 राजकीय मध्य विद्यालय, सुंदारी (पश्चिमी भाग) में परिवर्तन करने का प्रस्ताव आया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story