ऑलम्पिक दिवस पर 23 जून को खूंटी में खेलों का होगा आयोजन
खूंटी, 16 जून (हि.स.)। ऑलम्पिक संघ खूंटी के तत्वावधान में रविवार को बिरसा कॉलेज में खूंटी जिले के सभी खेल संघों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ऑलम्पिक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश जयसवाल ने की।
ओलंपिक संघ के सचिव दशरथ महतो ने स्वागत भाषण कर आगंतुकों को बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सभी संघों के पदाधिकारियों ने मांग की कि जिले में खेलों के आयोजन मे हो रही परेशानियों को दूर किया जाए। मौके पर खेल मैदान और उपकरणों की कमी आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 जून को ऑलम्पिक दिवस के दिन खूंटी ज़िले में सभी संघों के द्वारा खेलों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्पॉर्ट कॉम्प्लेक्स और छात्रावास के निर्माण को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बैठक में ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश जयसवाल, सचिव दशरथ महतो, कोषाध्यक्ष परमानन्द, राजकुमार गुप्ता, अनुज कुमार, सुनील नायक, अब्दुल कादिर, बसंत कुमार, कृष्ण मोहन कुमार ,उमेश कश्यप, विजय कुमार, आकाश कुमार, विवेक कुमार, सुनील तोपनो, मनोहर नाग आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।