चुनाव आचार संहिता को ध्यान रखकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें त्योहार: उपायुक्त

चुनाव आचार संहिता को ध्यान रखकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें त्योहार: उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव आचार संहिता को ध्यान रखकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें त्योहार: उपायुक्त


-खूंटी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

खूंटी, 6 अप्रैल (हि.स.)। आगामी दिनों में होनेवाले रामनवमी, ईद, सरहुल आदि त्योहारों को लेकर नगर भवन खूंटी में शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों के विचारों को सुनने के बाद उपायुक्त ने कहा कि चूंकि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए त्योहारों के दौरान किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसे ध्यान में रखते हुए रामनवमी सहित अन्य सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण रात 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे आदि बजा सकते हैं। इसलिए इस बार यह खास ध्यान रखा जाए कि रामनवमी की शोभायात्रा रात 10 बजे तक संपन्न हो जाए। इसमें कुछ मिनट की देर भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आचार संहिता का उल्लंघन होने पर मजबूरन प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी। एसपी अमन कुमार ने कहा कि खूंटी में त्योहार लोग आपस में मिलजुल कर मनाते हैं। इसके लिए यहां के लोग बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि पहले से जिस प्रकार त्योहार मनाते आए हैं, उसी परंपरा के अनुसार इस बार भी त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। त्योहार में परंपरा से हटकर कुछ नया न करें, शोभ यात्रा में भड़काऊ गाने को बजाने से परहेज करें, जिससे किसी की भावना आहत न हो। साथ ही किसी बात को लेकर कोई विवाद न हो, इस पर खास ध्यान रखें। इससे पूर्व केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष ज्योतिष भगत, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, रामनवमी समिति मुरहू के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद और तोरपा के प्रतिनिधि ने अपने-अपने क्षेत्रों में रामनवमी महोत्सव के दौरान होनेवाले आयोजनों और निकलने वाले शोभायात्रा के मार्ग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, रामनवमी महासमिति के संरक्षक भोलानंद तिवारी, मुरहू के उप प्रमुख अरुण साबू, अंजुमन इस्लामिया खूंटी के प्रवक्ता नौशाद आरजू, मो इसराइल अंसारी, कुमार सौरभ,मो शाहिद आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए त्योहार के दौरान समुचित साफ सफाई के साथ ही पानी, बिजली एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। सदस्यों के इस मांग पर प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story