बूथ कमेटी को मजबूत बनाने में जुट जाएं कार्यकर्ता : कैसर खान

WhatsApp Channel Join Now
बूथ कमेटी को मजबूत बनाने में जुट जाएं कार्यकर्ता : कैसर खान


खूंटी, 21 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की खूंटी जिला समिति की मंगलवार को बैठक तोरपा में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एडवर्ड हंस ने की। बैठक में जिला कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

जिलाध्यक्षा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में झारखंड प्रदेश के महासचिव कैसर खान ने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ कमेटी को मजबूत बनाने में सभी कार्यकर्ताओं को लग जाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी में प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा, ताकि कांग्रेस पार्टी और संगठन के प्रति उनका उत्साह बढ़े।

जिलाध्यक्ष एडवर्ड हंस ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग सभी जाति और धर्म को लेकर चलने वाली पार्टी है और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम पार्टी करेगी। सभी जिला पदाधिकारी और प्रखंड अध्यक्ष प्रशस्ति पत्र मिलने पर काफी खुश थे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सामड़ोम टोपनो, तैयब अंसारी, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता, अख्तर अहमद, पपलू खान, मसीहदास ओड़ेया आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

Share this story