जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन और परिवहन रोकने पर चर्चा

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन और परिवहन रोकने पर चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन और परिवहन रोकने पर चर्चा


खूंटी, 30 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पिछले एक माह के दौरान अवैध खनन के रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अबतक कुल 144 मामलों में कार्रवाई की गई है। इसमें 173 वाहनों को जब्त किया गया है। और 111 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, 57 वाहनों को राजसात के लिए प्रेषित किया गया है एवं 52 वाहनों से नियमानुसार दंड की राशि वसूल की गई है। इस वित्तीय वर्ष में अबतक बालू के 85 प्राथमिकी में 59 अभियुक्तों एवं 98 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें 52 वाहनों को राजसात के लिए प्रेषित किया गया है। जबकि 27 वाहनों से नियमानुसार दंड की राशि वसूल की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story