महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा न होने से समर्थकों में ऊहापोह की स्थिति
खूंटी, 20 मार्च (हि.स.)। जनसंगठन की शीर्ष कमेटी की बैठक बुधवार को शहीद भवन, तपकरा में हुई। उपाध्यक्ष जोन जुरसन गुड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित शीर्ष कमेटी के सदस्यों ने इस बात आश्चर्य व्यक्त किया कि लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के इतने दिनों के बाद भी इंडी गठबंधन द्वारा अब तक एक भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
संगठन के नेताओं ने कहा कि प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने से कार्यकर्ताओं में ऊहापोह की स्थिति है। सदस्यों ने कहा कि महागठबंधन के इस रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि आदिवासी और मूलवासियों के सवालों से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उनका एकमात्र उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्ति है। बैठक में सहमति बनी कि विस्थापन एवं पलायन सहित आदिवासी न्याय जन-संकल्प पर आधारित आदिवासी-मूलवासी हित के विषयों पर महागठबंधन या अन्य दलों के साथ गंभीर विमर्श के उपरांत ही साथ सहयोग पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में अलेस्टेयर बोदरा, मसीहदास गुड़िया, फिलिप गुड़िया, जीवन गुड़िया, ख्रिस्तोपाल कोनगाड़ी आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।