पांच जुलाई के विजय संकल्प दिवस पर डूब क्षेत्र के घर-घर से ग्रामीणों की उपस्थिति हो: सोमा मुंडा

पांच जुलाई के विजय संकल्प दिवस पर डूब क्षेत्र के घर-घर से ग्रामीणों की उपस्थिति हो: सोमा मुंडा
WhatsApp Channel Join Now
पांच जुलाई के विजय संकल्प दिवस पर डूब क्षेत्र के घर-घर से ग्रामीणों की उपस्थिति हो: सोमा मुंडा


खूंटी, 11 जून (हि.स.)। कोयल कारो जनसंगठन की शीर्ष कमटी की बैठक मंगलवार को शहीद भवन, तपकरा में उपाध्यक्ष अनाक्लेतुस कंडुलना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अध्य्क्ष सोमा मुंडा ने विषय प्रवेश करते हुए पांच जुलाई के विजय संकल्प दिवस तथा सांगठनिक मजबूती पर विशेष कार्य योजना बनाने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि विजय संकल्प दिवस के दिन डूब क्षेत्र के घर-घर से ग्रामीणों की उपस्थिति जरूरी है, क्योंकि जब तक विनाशकारी कोयल कारो जल विद्युत परियोजना हमेशा के लिए रद्द नहीं हो जाती है, तब तक एकजुटता और ताकत को बनाए रखना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ग्रामसभा से शीर्ष कमेटी के लिए प्रतिनिधियों का चयन कर भेजने के लिए पत्र सौंपा जाएगा। पूर्व की भांति गांव-गांव से युवाओं को कमांडर की जिम्मेवारी सौंप कर उन्हें जल-जंगल-जमीन के अधिकार के प्रति सजग किया जाएगा। जन संगठन की अगली बैठक 18 जून को जापुद बगीचा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story