धर्म-संस्कृति और जल-जंगल-जमीन को बचाना है, तो झामुमो को मजबूत करें: जुबैर अहमद
खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। खूंटी जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष और झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमदद ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं गांवों अैर गरीबों के लिए चलाई जा रही हैं। झामुमो कार्यकर्ताओं और बीस सूत्री के अधिकारियों की जिम्मेवारी है कि जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं।
जुबैर अहमद मंगलवार को तोरपा में आयोजित तोरपा विधानसभा स्तरीय बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बैठक में तोरपा, कर्रा, रनिया और बानो प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यदि हमें अपने सरना, ससनदीरी, मसना, धर्म-संस्कृति और जल-जंगल और जमीन को बचाना है, तो हमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाथों को मजबूत करना होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें तोरपाा विधानसभा सीट से झामुमो को विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर से एक बार फिर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। कोई भी व्यक्ति वहां जाकर आवास, पेंशन आदि के लिए आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई को हटाने के लिए हमें केंद्र से भाजपा को हटाना होगा।
जानकारी के अभाव में योजना का लाभ नहीं ले पाते: सुदीप गुड़िया
झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य और तोरपा विधानसभा सीट से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सदीप गुड़िया ने कहा कि राज्य कहा हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण गांव के लोग इनका लाभ नहीं ले पाते। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यालय या प्रखंड कार्यालय से योजनाओं की जानकारी लें और उनका लाभ उठायें।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास का आवंटन बंद कर दिया, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन कमरों के आबुआ आवास योजना का लाभ दे दिया। बैठक को जिला परिषद के अध्यक्ष मसीह गुड़िया, नेली डहंगा, संतोष कर, शेख फिरोज, सुभाष कोनगाड़ी, प्रदीप केशरी, सुहैल खान, उदय चौधी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।