हमें राष्ट्रीय पार्टियों का खिलौना नहीं बनना है : बसंत लोंगा
खूंटी, 2 मई (हि.स.)। झारखंड उलगुलान संघ के बैनर तले गुरुवार को मुंडा कुंजला गांव में पारंपरिक अगुवों तथा महिला प्रतिनिधियों की बैठक समाजसेवी रतन मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी और झामुमो के पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा ने कहा कि एक उंगुली की ताकत को हम झारखण्डी लोग नहीं समझ पा रहे हैं। इसी एक उंगली से दबाया हुआ बटन हम झारखंडियों की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है।
चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों का खिलौना नहीं बनना है, बल्कि हमें अपने हक अधिकार का खेला करना होगा। यही समय वोट के द्वारा अपनी ताकत दिखाने का सही समय है। झारखण्ड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ कुछ धर्म अगुवा लोग आदिवासियों को भयभीत कर जमीन और जंगल के मालिकाना हक तथा अस्तित्व एवं अस्मिता के सवाल से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह आनेवाले समय में आदिवासियों तथा मूलवासियों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इस चुनाव में हमें पार्टी नहीं, माटी के लिए वोट देना है और हम सभी के बीच खूंटी लोकसभा चुनाव में झारखण्ड आंदोलनकारी पूर्व विधायक बसंत कुमार का को भारी से भारी मतों से विजयी बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।