22 जनवरी को सभी मंदिरों और सनातनियों के घरों में होगा दीपोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
22 जनवरी को सभी मंदिरों और सनातनियों के घरों में होगा दीपोत्सव


खूंटी, 12 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होनेवाले पा्रण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर तोरपा प्रखंड के सभी मंदिरों और पूजा स्थलों की साफ-सफाई और दीपोत्सव को लेकर तोरपा के एनएचपीसी परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर में सनातन धर्मावलंबियों की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता पुरोहित बैकुंठ षाड़ंगी ने की। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह ने बताया कि आग्रामी दो जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर अयोध्या से आये कलश अक्षत का वितरण किया जाएगा और उन्हें प्राण प्रतिष्ठा सामरोह का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन तोरपा प्रखंड के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा और मंदिरों के साथ ही सभी घरों में दीपोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही सभी मंदिरों में संध्या आरती, प्राद वितरण और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उमेश मांझी, पवन कुमार, ऋषभ षाड़ंगी, दीपक तिग्गा निखिल कंडुलना सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story