खूंटी के चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप लगाये जाएं : उपायुक्त
खूंटी, 30 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपायों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जिले के सभी चिह्नि ब्लैक स्पॉट के समीप आवश्यकतानुसार रंबल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया। साथ ही जिला के घनी आबादी वाले क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग चाईबासा के कार्यपालक अभियंता को मार्ग में दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण कर रंबल स्ट्रिप एवं साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन को गुड समरिटन का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया । सड़क दुर्घटना के मामले में मुआवजा प्रदत्त करने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारी को आवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जिला में वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है, जिसके द्वारा सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में सघन जांच अभियान चलाया जाना आवश्यक है। विशेषकर शहरी क्षेत्र में अभियान चलाया जाए साथ ही ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर आवश्यक कारवाई की जाए। सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया गया विशेष हस्ताक्षर अभियान सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को समाहरणालय में विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।