खनन प्रभावित गांवों की सूची कराये अधिकारी: उपायुक्त
खूंटी, 19 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की न्यास परिषद और प्रबंधकीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पूर्व में ली गई योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही नई योजनाओं कीे स्वीकृति के संदर्भ में चर्चा की गई।
मौके पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को पूर्व में ली गई योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जिले में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित पंचायत गुटजोरा, मुरही, भंडरा, घुनसुली, लोधमा, लरता, बमरजा, डोडमा, अम्मा, सुंदारी, बिचना, हस्सा और सोदे के विभिन्न गांवों के प्रतिवेदन के आलोक में उपायुक्त ने गांवों के नाम का अनुमोदन किया। साथ ही जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित अन्य गांवों की सूची उपलब्ध कराने को कहा।
जिले में जॉंब आरिएंडटेड प्लेसमेंट प्रोगाम के तहत कोचिंग सेंटर की स्थापना एवं संचालन संबंधित योजना की स्वीकृति पर परिचर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभ में एक सौ विद्यार्थियों को जॉब आरिएंडटेड प्लेसमेंट प्रोगाम के तहत कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त सेंटर में एसएससी, सीजीएल, आईबीपीएस, रेलवे एवं एसआई की कोचिंग की व्यवस्था होगी।
पॉलिटेकनिक कॉलेज छात्रावास, एरेंडा में एक सौ छात्रों को खेल प्रशिक्षण के लिए पॉलिटेकनिक कॉलेज छात्रावास की मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित योजना की स्वीकृति पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि उक्त कॉलेज के छात्रों को हॉकी एवं फुटबॉल का प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों के जीर्णाेद्धार के लिए योजना की स्वीकृति पर परिचर्चा के दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा चयनित आंगनबाड़ी सेंटरों के मरम्मत कराने के प्रस्ताव स्वीकृति दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।