कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की हुई समीक्षा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की हुई समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की हुई समीक्षा


खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवास में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई।

जिला अध्यक्ष ने सभी कमेटी के पदाधिकारियों और चुनाव में साथ रहे सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। समीक्षा बैठक में समीक्षा कार्यसमिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू उपस्थित थे। उन्होंने एक-एक कर सभी प्रखंड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से जानकारी ली।

बैठक में सिमडेगा, तमाड, मुरहू, खूंटी, कर्रा, तोरपा, रनिया के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि इस चुनाव में जो कमी रह गई है, उसे विधाननसभा चुनाव में दूर किया जायेगा। बैठक में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार, सुलतान अहमद और रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश किरण महतो, आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story