संविधान की रक्षा करनी है, तो कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा: कालीचरण मुंडा

संविधान की रक्षा करनी है, तो कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा: कालीचरण मुंडा
WhatsApp Channel Join Now
संविधान की रक्षा करनी है, तो कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा: कालीचरण मुंडा


खूंटी, 15 मार्च (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी की संगटनात्मक बैठक शुक्रवार को जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रभारी सुरेश बैठा भी उपस्थित थे। पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में सम्पन्न बैठक में बूथ लेवल एजेंट बनाने पर जोर दिया गया।

पूर्व विधायक काली चरण मुडा ने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्षों और पंचायत अध्यक्ष जल्द से जल्द शत प्रतिशत बूथ लेवल एजेंट बनाने में लग जाएं, ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाई जा सके।

मुंडा ने कहा कि अगर संविधान की रक्षा करनी है, जल, जंगल, जमीन की रक्षा करनी है, देश में भाईचारा कायम रखना है, तो कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना होगा। जिला प्रभारी सुरेश बैठा ने कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता ही हैं। आप सभी उम्मीदवार हैं ऐसा सोच कर ही क्षेत्र भ्रमण करें और कांग्रेस को जीत दिलाने में अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story