हर विधानसभा क्षेत्र में प्रवास करें अजजा मोर्चा के पदाधिकारी: शिव शंकर

हर विधानसभा क्षेत्र में प्रवास करें अजजा मोर्चा के पदाधिकारी: शिव शंकर
WhatsApp Channel Join Now
हर विधानसभा क्षेत्र में प्रवास करें अजजा मोर्चा के पदाधिकारी: शिव शंकर


खूंटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के जिला कार्यालय में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय मुंडा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजजा मोर्चा शिवशंकर उरांव ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिये।साथ ही कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से मोर्चा के पदाधिकारी प्रवास करें।

बैठक में खूंटी विधानसभा सह संयोजक जगन्नाथ मुंडा, सरायकेला जिला अध्यक्ष संजय सरदार, सिमडेगा जिला अध्यक्ष बसंत मांझी, सुजान मुंडा, सोशल मीडिया आईटी सेल संयोजक डॉ श्रीराम कुमार मांझी, सह संयोजक अनिल बोदरा, लालसिंह सोय, रीता मुंडा, बासमती देवी, लक्ष्मी बाखला, अर्जुन पहान, अखिल भारतीय सरना समिति के अध्यक्ष भीम सिंह मुंडा, लीलू पाहन, अजजा मोर्चा जिला महामंत्री सुदर्शन भोगता आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story