इस बार चार सौ पार के लिए तन-मन से लग जायें कार्यकर्ता: ब्रजेद्र हेमरोम
खूंटी, 3 मार्च (हि.स.)। भाजपा नेता ब्रजेंद्र हेमरोम ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में इस बार 400 पार को चरितार्थ करने के लिए भाजपा और युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को तन-मन से लग जाना है। परिवहन विभाग के पूर्व संयुक्त सचिव और भाजपा नेता ब्रजेद्र हेमरोम रविवार को गोविंदपुर मंडल के जलंगा और तोरपा मंडल के अम्मापकना में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास और शांति का एक नया कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे एकजुट होकर पार्टी द्वारा सौंपे गये दाियत्वों को पूरा करें। मौके पर विनय कुमार गुप्ता, वसीम अली, हरेंद्र लोहरा, जगरनाथ साहू,प्रदीप कुमार गुप्ता, तुलसी हजाम, इंद्रजीत साहू, पूनम देवी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।