बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की बैठक में श्रावणी मेले को लेकर विचार विमर्श

बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की बैठक में श्रावणी मेले को लेकर विचार विमर्श
WhatsApp Channel Join Now
बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की बैठक में श्रावणी मेले को लेकर विचार विमर्श


खूंटी, 30 जून (हि.स.)। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की बैठक की रविवार को समिति के उपाध्यक्ष रमेश मांझी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 22 जुलाई से शुरू होनेवाले श्रावणी मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि बाबा आमेश्वर धाम परिसर में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक श्रवणी मेले का आयोंजन होगा।

इस दौरान बाबा के भक्तों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था कों लेकर विमर्श किया गया। ज्ञात हो कि बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबारी में हर साल सावन में एक महीने तक श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है,जिसमें न सिर्फ झारखंड के बल्कि छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, बिहार और बंगाल के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में बाबा भोलनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।

बैठक में साफ-सफाई, विजली और सुरक्षा व्यवस्था सहित कई मुद्दों में चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावण माह के पूर्व ही मंदिर प्रवेश द्वार से निकासी और वीआइपी द्वार पर शेेड बनाया जाएगा, ताकि बाबा के भक्तों को बर्षा और धूप से परेशानी न हो। साथ ही फूल और लाइट की सजावट भी कराई जाएगी तथा बनई नदी से मंदिर परिसर तक लाइट-साउंड की व्यवस्था की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story