मांस-मछली और मुर्गा की दुकानें 10 अप्रैल को रहेंगी बंद
Apr 9, 2025, 15:02 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रांची, 09 अप्रैल (हि.स.)। राज्य भर में 10 अप्रैल को मांस, मुर्गा और मछली के दुकान बंद रहेंगे। भगवान महावीर जयंती को लेकर यह आदेश जारी किया गया है। राज्य के सभी नगर निगम क्षेत्र और पंचायत क्षेत्र में इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, महावीर जयंती के दिन मांस-मछली और मुर्गा की बिक्री और क्रय-विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, अगर कोई दुकानदार मांस, मुर्गा या मछली बेचता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

