शिक्षा और पर्यटन से होगा मझगांव का विकास : विधायक

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा और पर्यटन से होगा मझगांव का विकास : विधायक


पश्चिम सिंहभूम, 17 अप्रैल (हि.स.)। मझगांव विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पर्यटन और उन्नत खेती को विकास का आधार बनाकर समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। विधायक निरल पुरती ने तांतनगर और मंझारी प्रखंड में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करते हुए यह बातें गुरुवार को कही।

मौके पर विधायक ने तांतनगर प्रखंड में उत्क्रमित उच्च विद्यालय तांतनगर में छह कमरों के नए भवन निर्माण, चिरची दलदलिया नाला पर चेकडैम निर्माण और मंझारी प्रखंड के पिलका पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिलका के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है और पिछड़े क्षेत्र को विकसित जिलों के समकक्ष खड़ा किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि मझगांव क्षेत्र में न तो कोई राष्ट्रीय राजमार्ग है, न ही रेलवे मार्ग, लेकिन सीमित संसाधनों के बावजूद इस क्षेत्र को आगे ले जाना संभव है। सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो चुकी है और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया है। तांतनगर में फॉर्मेसी कॉलेज भी तैयार है और इसमें पढाई जल्द शुरू होगी। विधायक ने कहा कि खेती और रोजगार के क्षेत्र में भी योजनाएं लागू की जा रही हैं। चेकडैम के माध्यम से किसान बरसात के पानी को रोककर मछली पालन और खेती से आय बढ़ा सकेंगे। विधायक ने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और उन्हें खेलकूद में भी प्रोत्साहित करने की अपील की।

इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क और पुलिया से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन विधायक ने दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story