संवीक्षा के बाद पलामू लोस क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 59.99 से बढ़कर 61.27 हुआ

संवीक्षा के बाद पलामू लोस क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 59.99 से बढ़कर 61.27 हुआ
WhatsApp Channel Join Now
संवीक्षा के बाद पलामू लोस क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 59.99 से बढ़कर 61.27 हुआ


संवीक्षा के बाद पलामू लोस क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 59.99 से बढ़कर 61.27 हुआ


पलामू, 14 मई (हि.स.)। पलामू लोकसभा निर्वाचन के लिए सोमवार को मतदान संपन्न होने के पश्चात मंगलवार को जीएलए कॉलेज परिसर में पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी, प्रपत्र 17ए एवं अन्य दस्तावेजों की संवीक्षा की गयी। संवीक्षा के बाद पलामू लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 59.99 से बढ़कर 61.27 प्रतिशत हो गया।

यह संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक रेम्या मोहन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू शशि रंजन, गढ़वा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर समेत विभिन्न विधानसभा के एआरओ व प्रत्याशियों की मौजूदगी में हुई।

इधर, संवीक्षा के पश्चात गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी। यहां दो स्तरीय सुरक्षा के तहत स्ट्रांग रूम की आंतरिक सुरक्षा में जवानों को लगाया है। इसी तरह बाहरी परिधि में जिला सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगे। सभी तैनाती चौबीसों घंटों के लिये मतगणना की समाप्ति तक रहेगी। इसके अतिरिक्त अलग-अलग पाली में दंडाधिकारी की भी तैनाती की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story