मतदान की महत्वपूर्ण कड़ी है ईवीएम का संचालन, भली-भांति सीख लें: डीडीसी
पलामू, 20 मार्च (हि.स.)।जिला मुख्यालय डालटनगंज के जी.एल.ए. कालेज के नये भवन के ब्लाक ‘ए’ एवं ब्लाक ‘बी’ में 1652 महिला मतदानकर्मी एवं 853 पुरुष मतदानकर्मियों को प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार अब तक चार दिन दोनों पालियों में लगभग 11000 मतदानकर्मियों को प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने बुधवार को महिला मतदानकर्मियों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण लेने के लिए कहा। उन्होंने उनसे संवाद कर जानना चाहा कि कितनी महिला मतदानकर्मी पहले चुनाव करा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भली-भांति ईवीएम का संचालन करना सीख लें, ताकि स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से मतदान करा सकें।
जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद, अशोक कुमार सिंह व अमरेन्द्र पाठक तथा मास्टर ट्रेनर देवेन्द्र मिंज, दिलीप पाठक, कमलेश कुमार दूबे, राम प्रवेश शर्मा, विनोद दीक्षित, श्यामलाल उरांव, मनोज द्विवेदी, कुश सिंह, अमरेन्द्र नारायण, सुमंत तिवारी, सुनील कुमार उपाध्याय, अर्पण गुप्ता, यासीन अंसारी, विष्णुदेव महतो, महेंद्र गुप्ता, नसीम अहमद, आलोक तिवारी, नंदकिशोर कुमार, आनंद मोहन सिंह, आलोक कुमार, रवीन्द्र नाथ सिंह व राम उपेन्द्र पाण्डेय सहित 100 मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में ईवीएम संचालन व प्रपत्र संधारण के साथ पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारियों के कार्य व दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया। ईवीएम के संचालन का अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण को व्यवस्थित करने में कोषांग के प्रधान सहायक रामलखन राम, गौतम कुमार व दिनेश प्रसाद सक्रिय रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।