मास्टर ट्रेनर अमरेन्द्र नारायण सड़क दुघर्टना में घायल

मास्टर ट्रेनर अमरेन्द्र नारायण सड़क दुघर्टना में घायल
WhatsApp Channel Join Now
मास्टर ट्रेनर अमरेन्द्र नारायण सड़क दुघर्टना में घायल


पलामू, 4 मई (हि.स.)। मतदानकर्मियों को चुनाव प्रशिक्षण देने मेदिनीनगर के हेरिटेज स्कूल आने के क्रम में मास्टर ट्रेनर अमरेन्द्र नारायण चियांकी पार्क के निकट एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल के टक्कर में घायल हो गए। उन्हें पैर, हाथ व सीने में चोट लगी है। पैर में गंभीर चोट आयी है. अमरेन्द्र नारायण मध्य विद्यालय शाहपुर चैनपुर के शिक्षक हैं.

इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, अशोक सिंह,अमरेन्द्र नारायण व प्रधान सहायक प्रशिक्षण कोषांग रामलखन राम ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने एक्स-रे के आधार पर उनका प्राथमिक उपचार किया है। उनकी पत्नी व बेटी ने बताया कि चिकित्सक की सलाह पर पैर की गंभीर चोट को देखते हुए सर्जरी हेतु कल उन्हें रांची ले जाया जायेगा।

दुर्घटना की खबर सुनकर नन्द किशोर कुमार, सरोज कुमार आजाद,नसीम अहमद, बबलू कुमार, अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा, राजीव कुमार, राजीव कुमार राजू सहित अनेक शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे एवं उनका हाल चाल जाना।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story