सर्वाधिक पौधरोपण के लिए मारवाड़ी युवा मंच की खूंटी शाखा को किया गया सम्मानित

सर्वाधिक पौधरोपण के लिए मारवाड़ी युवा मंच की खूंटी शाखा को किया गया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
सर्वाधिक पौधरोपण के लिए मारवाड़ी युवा मंच की खूंटी शाखा को किया गया सम्मानित


खूंटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच की खूंटी नगर शाखा को सर्वाधिक वृक्षारोपण के लिए सम्मानित किया गया है। रांची में बुधवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित 22वें प्रांतीय महासम्मेलन एवं लघु अधिवेशन में शाखा के अध्यक्ष अंकित पिपुरिया, सचिव मुकुल पिपुरिया, कोषाध्यक्ष अखिल सरावगी, राजेश मिश्रा और संदीप पिपुरिया ने पुरस्कार ग्रहण किया। सम्मेलन में झारखंड की सभी शाखाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।

मंच की खूंटी नगर शाखा के अध्यक्ष अंकित जैन ने बताया कि खूंटी नगर शाखा को अधिवेशन में सर्वाधिक वृक्षारोपण के लिए विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर खूंटी नगर शाखा को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया गया, जिसका लाभ पूरे खूंटी जिले को मिलेगा। सचिव मुकुल पिपरिया और रक्तदान संयोजक विशाल जैन ने बताया कि मंच के माध्यम से हर माह लगभग 15 यूनिट रक्त जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। मंच समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story