महिलाओं की शक्ति का प्रतीक है मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा:अन्नू खंडेलवाल

WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं की शक्ति का प्रतीक है मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा:अन्नू खंडेलवाल


नाै पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में नाै दिनों में हुआ नाै कार्य

रामगढ़, 15 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस पर सोमवार को नाै दिवसीय नाै पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में नाै कार्य का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत प्रथम दिन जायसवाल कॉलोनी स्थित प्रान्तीय अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ के सम्मान में जनसेवा के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण व बारिश के मौसम में जरूरी छाता का वितरण किया गया।

मौके पर शाखा अध्यक्ष अन्नू खंडेलवाल ने कहा कि शाखा विपरीत स्थिति में समाज की सहायता करने को तत्पर है। साथ ही महिलाओं की शक्ति का प्रतीक है मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा। वही, प्राची चौधरी ने प्रत्येक सदस्यों से शाखा के प्रत्येक कार्य में उत्साह से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शैली अग्रवाल, सुमन चौधरी, नेहा जैन, आरती शर्मा, रिंकल अग्रवाल, नेहा मित्तल, मनीषा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story