मारवाड़ी महिला समिति ने किया मवेशी पनसाला का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
मारवाड़ी महिला समिति ने किया मवेशी पनसाला का शुभारंभ


रामगढ़, 6 जून (हि.स.)। मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ ने बिजुलिया स्थित श्री शिव जलाराम मंदिर प्रांगण के बाहर एक स्थायी मवेशी पनसाला का शुभारंभ किया।

शुक्रवार को समिति की अध्यक्षा निशा जैन ने बताया कि भीषण गर्मी में सभी संस्थाओं द्वारा मनुष्य की प्यास बुझाने के लिए जगह-जगह शीतल पेय पदार्थ और जल की व्यवस्था की जाती है। लेकिन हमारी गौ माता और जीव जंतु एवं मवेशी अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। उनकी प्यास बुझाने का सार्थक प्रयास नहीं हो पता है। इस कारण समिति की ओर से इस पनसाला का शुभारंभ किया गया है, जिससे एक निश्चित स्थान पर जीव, जंतु एवं मवेशी अपनी प्यास बुझा सके।

भविष्य में और भी जगह पर ऐसी पनसाला खोलने के लिए प्रयास किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर समिति की ओर से मंदिर परिसर में एकदिवसीय महाप्रसाद एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसमें मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं और भक्तों ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर उपाध्यक्ष सिंपल बरेलिया, सचिव रिद्धि जैन, सहसचिव नैना मेवाड़, पुष्पा अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story