शहीद हुए जवानों ने बढ़ाया खाकी वर्दी का मान : रामगढ़ एसपी
पुलिस संस्मरण दिवस पर पुलिस केंद्र में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
रामगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। शहीदों ने खाकी वर्दी का हमेशा मान बढ़ाया है। यही वजह है कि हम पुलिस संस्मरण दिवस पर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह बातें सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस संस्मरण दिवस पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कही।
एसपी ने कहा कि जवान अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करते हैं। आज झारखंड पुलिस से यही अनुरोध करूंगा कि जब आप एक वर्दी पहनते हैं तो आप अपने परिवार के लिए नहीं जीते, बल्कि आप समाज के लिए काम करते हैं। पुलिस पर कर्तव्य का एक बहुत बड़ा बोझ आ जाता है। आपके गलत कदम से वर्दी पर कलंक भी लग सकता है और सही कदम वर्दी की शान भी बढ़ा सकता है। हमारे जो पुलिस भाई शहीद हुए हैं उन्होंने इस वर्दी की, इस खाकी का मान बढ़ाया है। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इसका मान रखें।
एसपी ने पुलिस जवानों से आम नागरिकों के साथ बेहतर व्यवहार करने की नसीहत दी । उन्होंने कहा कि कभी आप सिविल ड्रेस में दूसरे थाना में जाकर बिना परिचय दिए अपनी समस्या बताएं। बाद में फिर अपना परिचय दें। यदि आपको दोनों व्यवहारों में अंतर लगता है तो हमें यह समझना चाहिए कि आम नागरिकों के साथ हमारा जुड़ाव कम है। आप जिस थाने में रहें वहां आपका व्यवहार बेहतर होना चाहिए। साथ ही कहा कि एक एसपी के तौर पर पुलिस की नकारात्मक अवधारणा को दूर करना बेहद मुश्किल है लेकिन एक एसडीपीओ, थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर और पुलिस पदाधिकारी के रूप में यदि हम बेहतर कार्य करते हैं तो समाज में पुलिस के लिए बनी नकारात्मक छवि बदल सकती है।
इस मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, प्रशिक्षु डीएसपी फौजान अहमद, रामगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू, पंकज कुमार, योगेंद्र सिंह, सुरेश लिंडा, नवीन पांडे, रजत कुमार, अजय कुमार, सार्जेंट मेजर मंटू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।