विधानसभा चुनाव कराने को लेकर अंतरराज्यीय पुलिस की संयुक्त बैठक
बोकारो, 19 अगस्त (हि.स.) । आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में कराने को लेकर सोमवार को पिंडाजोड़ा थाने के मिर्धा के जायका रिसोर्ट में इंटर स्टेट कॉडिनेशन पुलिस की बैठक हुई। इसमें पुरूलिया व बोकारो जिले के एसडीपीओ, डिप्टी एसपी, स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस संबंध में प्रवीण कुमार सिंह, चास सदर एसडीपीओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव मे निमित पुलिस शीर्ष पदाधिकारी के आदेशानुसार यह इंटर स्टेट कॉडिनेशन बैठक आयोजित की गई है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के आलोक मे आपसी तालमेल किया जाए।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि स्वच्छ, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना। सदर डीएसपी ने कहा कि इंटर स्टेट आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व उसको नियंत्रित करने के लिए छहः इंटर स्टेट चेकनाका को एक्टिवेट किया जाएगा। इससे चुनाव के दौरान इलिसिट आईटम, इलिसिट लिकर, इल्लिगल आर्म्स की आवाजाही पर अंकुश लगेगा। वांरटियों और एबस्कॉडरों की लिस्ट बोकारो और पुरूलिया पुलिस ने एक्जेंज किया है ताकि हमलोग कॉडिनेटेड एफोट के तहत इनकी गिरफ्तारी कर सके। सिंह ने कहा कि वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी के आदेश के आलोक में अभी तक जिले में 42 अपराधियों को रॉडअप कर लिया गया है।
अंतर्राज्यीय पुलिस सीमावर्ती बैठक की अध्यक्षता प्रवीण कु० सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चास ने किया। इस बैठक में बोकारो के सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल (पुरुलिया) के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रघुनाथपुर और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बंगाल के पुरुलिया, झालिदा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।
पश्चिम बंगाल सेः गौरव घोष- अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, झालिदा, रोहेद शेख - अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी, रघुनाथपुर, श्रीमति शाष्वती स्वेता सामंता, पुलिस उपाधीक्षक, पु०अ०नि० संजय सिंह थाना प्रभारी बाघलता, पु०नि० अशोकतरू मुखर्जी थाना प्रभारी पुरुलिया मुफस्सिल थाना, बापन मंडल, थाना प्रभारी थाना प्रभारी पाड़ा व सुदीप चक्रवती-थाना प्रभारी संथालडीह शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।