मनरेगा लोकपाल ने शिकायत के बाद की योजनाओं की जांच, टीसीबी एवं मेड़बंदी में जेसीबी का इस्तेमाल
पलामू, 18 नवंबर (हि.स.)।जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड की ललगड़ा पंचायत में देवराज कुमार यादव एवं अन्य ग्रामीण की शिकायत पर मनरेगा लोकपाल शंकर कुमार द्वारा योजनाओं की जांच की गई, जिसमें योजना स्थल पर विनोद यादव की टीसीबी, संगीता देवी की मेड़बंदी में जेसीबी से कार्य किया हुआ पाया गया।
मौके पर जेसीबी चलने के साक्ष्य भी मिले, जिसमें पूर्व में ही राशि की निकासी कर ली गई थी और बाद में जेसीबी द्वारा योजना को तैयार किया गया। मेड़बंदी में जेसीबी द्वारा मजदूरों के नाम पर कार्य कर 6 जून 2023 को राशि तकरीबन 22000 रुपए निकाल लिये गये थे और टीसीबी में ओवर एस्टीमेट 42746 का बनाया गया जो कि प्राक्कलन के अनुसार गलत है। लाभुक एवं मनरेगाकर्मी की मिलीभगत से यह कार्य मशीन के द्वारा कराया गया है, जिसकी सूचना मनरेगा लोकपाल द्वारा नौडीहा बाजार के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गई, किंतु योजना स्थल पर उनके द्वारा स्वयं जांच नहीं की गई और ना ही जांच के क्रम उपस्थित हुए।
इस संदर्भ में जेसीबी मालिक एवं शामिल दोषियों को चिन्हित कर उनके ऊपर प्राथमिक की जाएगी तथा राशि की वसूली की जाएगी। जांच के क्रम में काफी संख्या में वहां ग्रामीण, मुखिया पति, रोजगार सेवक आनंद प्रसाद तथा पंचायत सचिव योजना स्थल पर उपस्थित थे। सभी के समक्ष योजनाओं की जांच की गई। इन सबों के द्वारा कार्य में अनियमित एवं भ्रष्टाचार के प्रमाण एवं साक्ष्य पाए गए।
मनरेगा लोकपाल ने कहा कि कुछ बिचौलिए, मनरेगाकर्मी की मिलीभगत से अक्सर देखा जा रहा है कि त्योहारों के समय छुट्टी या बारिश के समय जेसीबी का मनरेगा योजनाओं में उपयोग किया जाता है तथा साक्ष्य मिटाने हेतु कोशिश की जाती है जो कि गलत है। इस संबंध में अभिलेख आने के बाद सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।