उपायुक्‍त ने मांडर के सीओ और एक कर्मी को किया शोकॉज

WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्‍त ने मांडर के सीओ और एक कर्मी को किया शोकॉज


रांची, 28 जुलाई (हि.स.)। जन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतना अधिकारियों को भारी पड़ रहा है। उपायुक्त डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय में सोमवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर मांडर अंचल अधिकारी (सीओ) और कांके अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी को शो-कॉज करने का निर्देश दिया है।

जनता दरबार में कांके की कमला देवी ने सुगनू मौजा, खाता संख्या-93 से संबंधित अपनी जमीन के ऑनलाइन पंजी-2 में सुधार की मांग की थी, जिसका आवेदन उन्होंने सात जुलाई को जनता दरबार में दिया था। इस पर संबंधित अंचल अधिकारी को पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही पर उपायुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए कांके अंचल के संबंधित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

इसी तरह, मांडर की गीता देवी ने फर्जी वंशावली और कागजात के आधार पर जमीन के निबंधन और म्यूटेशन की शिकायत की गई थी। उपायुक्त ने बताया कि इस मामले पर पहले भी मांडर अंचल अधिकारी को म्यूटेशन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई। इसे गंभीरता से लेते हुए मांडर अंचल अधिकारी को भी शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।

भजन्त्री ने जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अंचल अधिकारी, बीडीओ और विभागीय पदाधिकारी जनता से सीधे बात करें, फील्ड में जाकर स्थिति का आकलन करें और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने दोहराया कि संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ही प्रशासन की प्राथमिकता है। मौके पर कई कर्मी पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story