सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, कार जब्त

WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, कार जब्त


रामगढ़, 27 दिसंबर (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के कोठार ओवर ब्रिज के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुंदरुखुर्द गांव निवासी मो इम्तियाज अंसारी (30) के रूप में हुई है। रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि मो इम्तियाज अंसारी को एक कार बीआर 01 जेएफ 9223 ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल इम्तियाज को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। उन्‍होंने कहा कि जिस गाड़ी से दुर्घटना घटित हुई थी, उस कार का चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने कार को जब्‍त कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story