दुमका में सर्पदंश से मौत

WhatsApp Channel Join Now
दुमका में सर्पदंश से मौत


दुमका, 26 अगस्त (हि.स.)। जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत सांप के काटने से हो गई। उसकी पहचना थाना क्षेत्र के ही कटहरा गांव निवासी सनातन किस्कू के रूप में हुई है। किस्कू के परिजनों के मुताबिक, शनिवार देर रात घर में चटाई बिछाकर सोया था। इस बीच जहरीले सांप ने हाथ में डंस लिया। वह जब सुबह उठा तो उसे सांप काटने की आशंका हुई। वह बाबा दुबे मंदिर में झाड़-फूंक कराने के लिए चला गया। इसी क्रम में पूरा दिन व्यतीत हो गया। रात को जब वह घर लौटा तो पूरे शरीर में जहर फैल चुका था।

किस्कू की पत्नी लुगुमुनि सोरेन ने बताया कि सांप काटने की जानकारी घर वालों को नहीं थी। जब उसने दम तोड़ा तब किसी का ध्यान कमरे में बैठे सांप पर गया। देखा कि चिति नामक जहरीला सांप ढाई फीट का कुंडली मारकर घर के कोने में बैठा है। उसे लोगों ने मिट्टी के हांडी में पकड़ रखा है। उसकी मां तुलसी का कहना था कि वह परिवार में सबसे बड़ा बेटा था। किसी तरह मजदूरी कर जीवन यापन करता था। वह दो बेटी अपने पीछे छोड़ कर गया है। दोनों बेटे बाहर मुंबई काम करने के लिए गए हैं। पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार के लिए दोनों भाईयों का इंतजार कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story