वज्रपात की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
वज्रपात की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत


दुमका, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले के मसलिया प्रखंड क्षेत्र के दिकु बेदिया गांव में वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक को देखने पर ज्ञात होता है कि तेज बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे बाईक को खड़ा कर सड़क किनारे स्थित घर के छज्जे का सहारा लिए हुआ था।

इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान जरमुंडी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव के सुधांशु यादव उर्फ(कालू) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मसलिया पुलिस को दी।

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story