गढ़वा में मजदूरों से भरी पिकअप वैन खाई में गिरी, 18 जख्मी,एक की मौत

गढ़वा में मजदूरों से भरी पिकअप वैन खाई में गिरी, 18 जख्मी,एक की मौत
WhatsApp Channel Join Now


गढ़वा में मजदूरों से भरी पिकअप वैन खाई में गिरी, 18 जख्मी,एक की मौत


पलामू, 22 फ़रवरी (हि.स.)। पलामू से सटे गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो गांव से नलजल योजना में काम करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन खाई में गिर गयी। 15 फीट गहरी खाई में वाहन के गिरने से उसमें सवार डेढ दर्जन मजदूर जख्मी हो गए, वहीं एक की मौत हो गयी। सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार सुबह की है।

मृत मजदूर की पहचान ओमप्रकाश वियार के रूप में हुई है। दो मजदूर सुगिया देवी एवं दुबे वियार की गंभीर स्थिति को देखते हुए गढवा सदर अस्पताल भेजा गया। बाकी मजदूरें को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बंशीधर नगर भेजा गया।

घटना के अनुसार सारो गांव के मुड़ा अहरा से दर्जनों मजदूर पिकअप वैन में सवार होकर रोजाना की तरह नलजल योजना में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर पिकअप वैन सारो गांव के हनुमान मंदिर स्थित कोठिलवा आहर लगभग 15 फीट गहरी खाई में अनियंत्रित होकर पलट गया।

अचानक जोरदार आवाज एवं मजदूरो की रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव में अफरा तफरी मच गयी। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंच कर आहर में गिरे पिकअप वैन में फंसे सभी घायल मजदूरो को बाहर निकाला।

ग्रामीणों द्वारा तत्काल घायलों के इलाज के लिए 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलायी गयी। घटना स्थल पर पहुंची एम्बुलेंस पर ग्रामीणों की मदद से सभी घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा गया।

घटना के जनाकारी मिलने पर विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दलबल के साथ धटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया। पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से खाई में गिरी पिकअप को निकाला गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story